देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन से कई महीनों से बुरी तरह प्रभावित हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म (Hospitality and Tourism) सेक्टर को लेकर पॉजिटिव खबर है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में लॉकडाउन उपायों में ढील के बीच मई से हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में नौकरियों के लिए ‘सर्च’ में बढ़ोतरी हुई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वैश्विक जॉब साइट ‘इंडीड’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि मई से अगस्त, 2020 के बीच नौकरियों की तलाश के लिए सर्च में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, आंकड़ों से पता चलता है कि देश में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर पटरी पर लौट रहे हैं. पिछले साल से तुलना करें तो सितंबर में इन सेक्टर्स में नौकरियों में कमी घटकर 58 प्रतिशत रह गई है. इस साल मई में कमी का आंकड़ा 69 प्रतिशत था.

इन सेक्टर को लेकर यह रिपोर्ट मार्च से अगस्त के बीच इंडीड की साइट पर सर्च और नौकरियों पर बेस्ड है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च से अगस्त के बीच टूरिज्म इंडस्ट्री में नौकरियों में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 49 प्रतिशत की कमी आई. अगस्त में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले नौकरियों में 56 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं नौकरियों के लिए सर्च में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले में 44 प्रतिशत की कमी आई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रिपोर्ट में कहा गया है कि टूरिज्म सेक्टर में जॉब के लिए सर्च में मई से लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है. इंडीड इंडिया के एमडी शशि कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को लगे झटके बाद रोजगार चाहने वालों की धारणा सुधर रही है, जो एक अच्छी बात है. कुमार ने कहा कि भारत में हर आठ में से एक रोजगार डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर टूरिज्म से जुड़ा है. देश की इकोनॉमी में इस क्षेत्र का बड़ा योगदान है.