Covid 19 India Live Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का तांडव देशभर में जारी है और रोजाना करीब 4 हजार लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. कोविड-19 के नए मामलों (Covid-19 New Cases) में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे में कोरोना से 3999 लोगों की मौत (3999 people died of corona in 24 hours)

भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटे में 3999 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 4120 लोगों की जान गई थी, जबकि बुधवार को देशभर में 4205 लोगों की मौत हुई थी. जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है.

24 घंटे में आए 343288 नए केस (343288 new cases arrived in 24 hours)

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 43 हजार 288 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3999 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 120 हो गई है, जबकि 2 लाख 62 हजार 350 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

5 दिनों से कम आ रहे हैं कोविड-19 के मामले (Covid-19 cases decreasing)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी आई है और 5 दिनों से औसत करीब 3.5 लाख मामले सामने आ रहे हैं, जबकि उसके पहले 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में 3.62 लाख नए मामले सामने आए थे. इससे पहले बुधवार को 3.48 लाख, मंगलवार को 3.29 लाख और सोमवार को 3.66 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. इससे पहले रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में 4.03 लाख लोग संक्रमित हुए थे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.