Covid 19 India Latest Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने शनिवार को नया आदेश जारी करते हुए 31 मई की सुबह 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेशवासियों का मिल रहा सहयोग

बयान में कहा गया, 'उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है. इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. हमें प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है. लेकिन अभी भी पाबंदियां जारी रखने की जरूरत है. इसलिए हमने 31 मई सुबह 7 बजे तक ये जारी रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान वैक्सीनेशन, इंडस्ट्रियल गतिविधियां, मेडिकल सम्बन्धी आदि अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.'

अब 1.97 फीसदी रह गया पॉजिटिविटी रेट

शनिवार को उत्तर प्रदेश में 6046 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जबकि 17,540 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रदेश में इस वक्त रिकवरी रेट 93.2 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर अब 1.97 फीसदी पर आ गया है. कोरोना ग्राफमें आए इस बड़े बदलाव को आंशिक कोरोना कर्फ्यू का असर कहा जाता है. हालांकि सीएम का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.