Covid-19 in Delhi: महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जांच नहीं करने पर दिल्ली सरकार ने चार एयरलाइंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अस्पताल में बेड की गलत जानकारी देने पर दो निजी अस्पतालों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई. दोनों अस्पतालों ने Delhi Corona App पर बेड की अवेलेबिलिटी को लेकर गलत जानकारी दी थी. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ये कार्रवाई की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार का 4 एयरलाइंस पर एक्शन (Action against 4 airlines)

दिल्ली सरकार ने इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट और एयर एशिया के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. दरअसल महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट चेक न करने पर इन एयरलाइंस पर एक्शन लिया गया. सरकार ने DDMA एक्ट के तहत यह एक्शन लिया.  

2 अस्पतालों पर भी एफआईआर (FIR on 2 hospitals)

वहीं अस्पताल में बेड की गलत जानकारी देना दो प्राइवेट अस्पतालों को महंगा पड़ा. इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इन दोनों अस्पतालों ने Delhi

Corona App पर बेड को लेकर गलत जानकारी दी थी. 

खाली ICU बेड की संख्या 100 से भी कम (Empty ICU beds less than 100)

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना के इलाज में लगे सभी नर्सिंग होम, प्राइवेट अस्पताल अपनी कुल क्षमता के 80 फीसदी ICU और नॉर्मल बेड कोरोना के लिए रिजर्व करें. 

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि यहां हालात हर पल बदतर हो रहे हैं और खाली आईसीयू बेड की संख्या 100 से भी कम बची है.केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19 in Delhi) के 25,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में यहां संक्रमित होने की दर बढ़कर करीब 30 प्रतिशत हो गई है. 

लॉकडाउन की मांग (Demand for lockdown in Delhi)

उधर दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) यानी कैट ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की.उनका कहना है कि लॉकडाउन तुरंत प्रभाव में लाया जाना चाहिए. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा की पिछले एक महीने के आंकड़े इस बात के गवाह हैं की अगर कोरोना की चेन को तुरंत नहीं रोका गया तो दिल्ली में कोरोना का बम फूटना तय है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.