Gujarat में भी अब कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते देख स्कूल, कॉलेज और University को फिर से खोलने का फैसला टाल दिया है. साथ ही सरकार ने राज्य की वित्तीय राजधानी अहमदाबाद में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू (Night Curfew in Ahmedabad) लगाने का भी फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Band rahenge School

राज्य सरकार ने गुरुवार रात कहा कि स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने के फैसले को टाल दिया गया है. बता दें कि दिवाली के त्योहार के बाद विशेषकर अहमदाबाद में कोरोनावायरस मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हालांकि सरकार ने 23 नवंबर से स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्देश दिया था. 

23 nov se khulne the school

शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा ने पहले चरणबद्ध तरीके से शिक्षा संस्थानों को खोलने की बात कही थी. साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन जारी रखने के भी निर्देश दिए थे. हालांकि प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं हुआ था. सरकार ने कहा था कि वह फैसले पर दोबारा सोचेगी. सरकार के इस कदम की जनता में खासी आलोचना हुई थी और अब सरकार को अपना फैसला रद्द करना पड़ा है.

Night Curfew in Ahmedabad

इस बीच, अहमदाबाद के बाद राज्य के दूसरे बड़े शहरों में भी कर्फ्यू लगाए जाने की संभावना है. गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.के. गुप्ता ने कहा कि अहमदाबाद में कर्फ्यू शुक्रवार से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लागू रहेगा.

Gandhinagar mein bhi lag sakta hai curfew

कोरोनावायरस के मामले दूसरे प्रमुख शहरों में भी काफी बढ़े हैं, जिनमें गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट, महेसाणा और दूसरे शहर शामिल हैं. रोजाना 50 से 60 मामले दर्ज होने के बाद गांधीनगर में अचानक गुरुवार को कोरोनावायरस के 80 नए मामले सामने आए. 

Baricade lagaye

गांधीनगर के अधिकारियों ने यातायात की निगरानी के लिए शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की है. गांधीनगर में प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर शुक्रवार से तीन दिनों तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

Do din bad hoga faisla

वडोदरा के नगर आयुक्त पी. स्वरूप ने कहा, फिलहाल अहमदाबाद की तरह वडोदरा में कर्फ्यू लगाने की हमारी कोई योजना नहीं है, लेकिन एक-दो दिन में स्थिति को देखते हुए हम फैसला करेंगे.

Rajkot mein bus band

राजकोट के कलेक्टर राम्या मोहन ने कहा, राजकोट में कर्फ्यू पर फैसला बाद में लिया जाएगा. राजकोट में अधिकारियों ने अहमदाबाद के लिए दोपहर 3 बजे से सभी बस सेवाएं बंद करने का फैसला किया है.

Ahmedabad mein bhi bus band

अहमदाबाद के अधिकारियों ने भी शुक्रवार रात 8 बजे से स्थानीय बस सेवाओं जैसे अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा (AMTS) और बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (BRTS) को बंद करने का फैसला किया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद से दूसरे शहरों में सोमवार तक जाने और जाने वाली लगभग 300 यात्राएं रद्द कर दी गई हैं.