Covid 19: कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों के बीच ये खबर राहत देने वाली है. ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर देर से आएगी. आईसीएमआर ने अपनी स्टडी के आधार पर ये दावा किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एन.के.अरोड़ा ने कहा है कि हमारे पास 6 से 8 महीने का वक्त है. जिससें सभी लोगों को वैक्सीन दी जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा टारगेट रोज 1 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का है. उन्होंने बताया कि Zydus Cadila वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. जुलाई के अंत या अगस्त तक हम 12 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन दे सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.