Covid 19: मुंबई में 50 फीसदी बच्चों में कोरोना एंटीबॉडी पाई गई है. BMC के सीरो सर्वे में ये खुलासा हुआ है. यह बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) का चौथा सीरो सर्वे था. इसके लिए 1 अप्रैल से 15 जून तक सैंपल लिए गए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरो सर्वे का सैंपल टेस्ट, नायर अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के लैब में किया गया. 2176 नमूने जांच के लिए लिए गए थे. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के 50 फीसदी बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की इस लहर में 10 से 14 साल की उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं, जिनका आंकड़ा 53.43 फीसदी है. वहीं 1 से 4 साल की उम्र के बच्चों में 51.04 फीसदी, 5 से 9 साल के बच्चों में 47.33 फीसदी और 15 से 18 साल के बच्चों में 51.39 फीसदी है. यानी कि औसतन 1 से 18 साल के बच्चों में 51.18 फीसदी कोरोना संक्रमण हो चुका है. इस सर्वे से साफ है कि कोरोना की दूसरे लहर में बच्चे काफी संख्या में प्रभावित हुए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.