Covid-19 Update: देश में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर पैर पसार लिए हैं. संक्रमित के मामलों में फिर से इजाफा हो गया है. ऐसे में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 98.76 फीसदी लोग ठीक हुए हैं. वीकली पॉजिटिविटी रिपोर्ट 0.25 फीसदी दर्ज की गई है. आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट. 

वैक्सीनेशन प्रक्रिया में हुआ इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में जितनी तेजी के साथ कोरोना पैर पसार रहा है. उतनी ही तेजी के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में देश में अब तक 186.52 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से 12 से 14 साल के 2.42 करोड़ उम्र वाले बच्चों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. फिलहाल देश में 11,558 मामले दर्ज है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

दिल्‍ली में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 461 नए मामले दर्ज किए गए जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 'छलांग' मारकर 5.33% के पार पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1262 हो गई है. इससे पहले दिल्‍ली में शुक्रवार को कोरोना के 366 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि गुरुवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, दिल्ली के उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बढ़ते मामलों पर लोगों से संयम बरतने को कहा है.