COVID 19 Cases: कोरोना महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली एनसीआर में ही लगातार दो दिन से 500 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर केंद्र सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इस वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग, NTAGI के अधिकारी भी शामिल होंगे.

लिखा था राज्य स्वास्थ्य सचिवों को पत्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने इससे पहले 25 मार्च को सभी राज्यों के सचिवों को स्वास्थय मंत्रालय ने पत्र  लिखा था. इस पत्र में कहा था कि राज्य टेस्टिंग में कमी ना करें. 10 और 11 अप्रैल को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए थे. हर जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों को बेड्स, दवाओ, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर आदि के इंतजाम चेक करने के लिए मॉक ड्रिल के निर्देश दिए थे. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय में सचिव और ICMR के निदेशक राजीव बहल ने सभी राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर वॉर्निंग देते हुए चिट्ठी लिखी.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से अधिक मामले

 

राजधानी दिल्ली में दो दिन में लगातार 500 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में बुधवार के दिन कोरोना के कुल 509 केस आए थे. इस दौरान कोरोना के 1918 सेंपल टेस्ट हुए हैं. इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 120 है. आईसीयू में एडमिट किए गए कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 47 है. इसके अलावा ऑक्सीजन सपोर्ट में कोविड पॉजीटिव मरीजों की संख्या 34 है. कुल सात मरीज वेंटिलेटर में हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

देश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या की बात करें तो बुधवार को  5,335 नये मामले सामने आए हैं.दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.32 प्रतिशत है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.89 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. 95.21 करोड़ दूसरा डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज है.