COVID 19 Case Update: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 636 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मृत्यु हो गई है. अभी कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,394 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में COVID-19 के 636 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही तीन मौतें दर्ज की गई है. कोरोना से एक  मौत केरल में और एक तमिलनाडु में दर्ज की गई. शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए थे. तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले एक्सपर्ट्स के मुताबिक ठंड और वायरस के नए वेरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखने को मिली है. नवंबर के महीने में JN.1 वेरिएंट के केवल 3 प्रतिशत केस थे लेकिन दिसंबर आते-आते यह मामला बढ़कर 27 प्रतिशत हो गया. वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार साल में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.  19 मई को मिला था पहला केस देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे. पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी.  स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 743 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. सात लोगों की मौत हुई थी. केरल में 3, कर्नाटक में 2, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हुई थी. ऐसे करें कोरोना से बचाव भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाकर ही जाएं. छींकने या खांसने पर हाथों को सैनिटाइज करें. सार्वजनिक जगहों की सतहों को छूने से परहेज करें. अगर आपको अपने अंदर कोविड-19 लक्षण नजर आ रहे हैं, तो खुद को आइसोलेट कर लें.