Covaxin for Children: भारत में अब 2 से 18 साल के बच्‍चों को एंटी कोविड19 वैक्‍सीन की डोज दी जाएगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin for Children) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. देश में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन है. कोरोना संक्रमण से निपटने में वैक्‍सीन को एक कारगर हथियार माना जा रहा है. भारत में अबतक 95 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

ट्रायल में 78% असरदार साबित हुई कोवैक्सीन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने सितंबर में बच्चों पर वैक्सीन (Corona Vaccine) के ट्रायल पूरे किए थे और क्लीनिकल ट्रायल्स में करीब 78 फीसदी असरदार साबित हुई थी. कंपनी की ओर से डाटा सबमिट किए जाने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आकलन के बाद कंपनी से एडिशनल डाटा मांगा था, जो शनिवार को सबमिट कर दिया गया था. सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने DCGI को 2-18 साल की उम्र के बच्‍चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन के इस्‍तेमाल की सिफारिश की.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

देश में अब तक दी गई है 95.89 करोड़ डोज

भारत में वैक्सीन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और अब तक 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 95.89 करोड़ डोज दी जा चुकी है. देश में 68.65 करोड़ लोग कम से कम वैक्‍सीन की एक डोज ले चुके हैं, जबकि 27.23 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

देश में 16 जनवरी शुरू हुआ वैक्‍सीनेशन 

देश भर में एंटी कोविड19 वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत 16 जनवरी की गई थी. पहले फेज में हेल्‍थकर्मियों का वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ. दूसरा फेज 2 फरवरी से शुरू हुआ, इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्‍सीनेशन शुरू किया गया. देश में 1 मार्च से वैक्‍सीनेशन का तीसरा फेज शुरू हुआ, जिसमें 60 साल की ज्‍यादा उम्र वालों और 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के उन लोगों को शामिल किया गया, जिनको पहले से कोई बीमारी थी. देश में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया गया था. वहीं, सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन की मंजूरी दे दी.