COVISHIELD vs COVAXIN: देश में कोरोना वैक्सीनेशन काफी तेजी से चल रहा है. ऐसे में धीरे-धीरे देश में वैक्सीन का प्रोडक्शन भी काफी तेजी से हो रहा है. वहीं लोगों के अंदर भी एक सवाल उमड़ रहा है कि कौन सी वैक्सीन कितनी असर दार है. सबसे पहले नाम आता है कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन का, क्योंकि यही दो वैक्सीन फिलदाल लगाई जा रही है. इन लोगों में से आपको कौन-सी लगवानी चाहिए, एक स्टडी में इसका खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार कोविशील्ड, कोवैक्सीन के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी प्रोड्यूस करती है. भारत में की गई इस स्टडी में डॉक्टर, नर्स और हेल्‍थकेयर वर्कर्स भी मौजूद थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन-इनडयूस्‍ड एंटीबॉडी टाइटर (COVAT) के शुरुआती अध्‍ययन के मुताबिक, जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन में से किसी एक वैक्‍सीन की डोज ली हुई थी. उसमें पाया गया कि दोनों ही वैक्सीन प्रभावी है, लेकिन कोविशील्ड का एंटीबॉडी रेट ज्यादा अच्छा है. (Covaxin vs Covishield which is better in Hindi) इसलिए कोविशील्ड वैक्सीन को ज्यादा अच्छा बताया गया है.  

Covishield ने बनाई 86.6% एंटीबॉडी 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों ने Covishield की पहली डोज लगवाई है, उनकी बॉडी में अच्छी एंटीबॉडी बनती हैं. Covaxin के मुकाबले कोविशील्ड (Covaxin vs Covishield which is better in Hindi) लगवाने वालों में ज्यादा से ज्यादा एंटीबॉडी डेवलप होती दिखाई देती है. स्टडी के अनुसार कोविशील्ड लगवाने वालों में 86.8 पर्सेंट Anti Bodies और Covaxin लगवाने वालों में 43.8 पर्सेंट एंटीबॉडी डेवलप हुई है. बता दें स्टडी में केवल उन स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था, जिन्होंने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली या दोनों डोज लगवा ली थीं. 

552 हेल्‍थवर्कर्स पर स्‍टडी 

स्टडी में बताया गया है कि 552 हेल्‍थवर्कर्स (325 पुरुष, 220 महिला) में से,  456 ने कोविशील्ड की पहली डोज ली थी और 86 ने कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी. जिससे सबके शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी थी. कुल 79.3 पर्सेंट लोगों में एंटीबॉडी डेवलप हुई है. स्टडी के नतीजों के मुताबिक दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस पर प्रभावी हैं. भारत में फिलहाल तीन कोविड -19 वैक्सीन  भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक वी है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड का प्रोडक्‍शन भारत में हो रहा है. स्‍पूतनिक का भी शुरू हो गया है. ”

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें