Corona Vaccine पर अच्‍छी खबर आ रही है. PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर All Party meeting बुलाई थी, जिसमें उन्‍होंने बताया कि Covid 19 Vaccine अगले कुछ हफ्तों में आ जाएगी. भारतीयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे Corona से पूरी तरह सेफ होंगे. बस वैज्ञानिक पुष्टि के बाद Vaccine देना शुरू कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार Vaccine बांटने के लिए राज्‍य सरकारों से बात कर रही है. उसकी कीमत तय करने को लेकर भी बात चल रही है. बता दें कि इस समय 8 वैक्‍सीन पर काम चल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

India booked 160 crore doses

बता दें कि Corona virus Vaccine की डोज बुक करने के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. भारत ने अब तक Vaccine के 160 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. दुनिया भर में वैक्सीन के आर्डर पर ड्यूक यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट आई है. उसके मुताबिक भारत के बाद सबसे ज्यादा डोज की बुकिंग यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने कराई है. 

अमेरिका ने बुक की 100 करोड़ डोज

30 नवंबर तक यूरोपियन यूनियन ने 158 करोड़ और अमेरिका ने 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना Vaccine बुक कर चुकी है. अगर ये वैक्सीन ट्रायल में सफल रही तो इजाजत के बाद वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी.

Pfizer Corona vaccine

Pfizer Corona vaccine: उधर, ब्रिटेन की मेडीसिन एंड हेल्थकेयर प्रॉडक्टस रेगुलेटरी एजेंसी एमएचआरए ने कहा है कि सरकार ने Pfizer बायोएनटेक की कोविड-19 Vaccine को इजाजत देने के सुझाव को स्वीकार कर लिया है. वैक्सीन अगले हफ्ते से पूरे ब्रिटेन में उपलब्ध होगी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हनकॉक ने बताया है कि उनके विभाग ने इस वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी दी है. फिलहाल 8 लाख डोज के साथ इसकी शुरुआत की जा रही है.

Pfizer Claims 95% Accurate

फाइजर का दावा है कि उसकी वैक्सीन कोविड-19 संक्रमण को रोकने में 95 फीसदी से ज्यादा असरदार पाई गई है. ब्रिटेन से पहले रूस भी अपने यहां एक वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है. 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को लॉन्च किया था. इस वैक्सीन का नाम स्पूतनिक V (Sputnik-V vaccine) है. फाइजर ने कोरोना वैक्‍सीन को जर्मन दवा कंपनी बायोएनटेक (BionTech) के साथ मिलकर तैयार किया है.

Zee Business Live TV