कोरोना काल में रिलीज फ़िल्में हिट या फ़्लॉप- यह पैमाना ही ख़त्म हो गया है. क्योंकि अब दर्शक सीधा तय करेंगे कौन सा कंटेंट किंग है. फिल्मकार पूरे भरोसे के साथ सिनेमा खुलने का इंतज़ार न करते हुए फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक और नाम किआरा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म इंदू की जवानी का जुड़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 जून को बिग बी और आयुषमान खुराना की फिल्म गुलाबों-सिताबो अमेजन प्राइम पर रिलीज को तैयार है. इस बड़ी फिल्म ने OTT प्लेटफॉर्म पर जो वर्ल्डवाइड प्रीमियर की शुरूआत की है. अब इस कड़ी में दो नाम और जुड़े हैं. पहला विघा बालन की शकुंतला देवी और फिर किआरा अडवाणी की इंदू की जवानी का. इसके अलावा उर्वशी रौतेला की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया का नाम भी इस लिस्ट में है. हालांकि, गुलाबो-सिताबो के अलावा बाकी फिल्मों की रिलीज डेट अभी तय होना बाकी है.

फिल्म की टिकट का खर्चा कटा

OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की रिलीज का मतलब है कि दर्शक अब यह फिल्म सिर्फ प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं, जोकि फिल्म की टिकट के मुकाबले कई गुना सस्ता है. वहीं, निर्माता इन प्लेटफॉर्म को प्रोडक्शन कॉस्ट से ज़्यादा मुनाफे पर फिल्म बेच रहे हैं, क्योंकि अब फिल्मों की कमाई सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म से, म्यूजिक राइट्स और इन फिल्म ब्रांडिंग से ही हो सकेगी. करोड़ों की थिएटर रिलीज से कमाई नहीं होगी. 

तारीफ के आधार पर तय होगी फिल्म की कामयाबी

वैसे जब तक फिल्में OTT पर रिलीज़ होती है. तब तक किसी फ़िल्म पर हिट या फ़्लॉप की मोहर लगाना थोड़ा मुश्किल होगा. क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म अपने कंटेंट का सक्सेस शेयर नहीं करते. कितने लोगों ने फ़िल्म देखी वो भी शेयर नहीं होता. ऐसे में फ़िल्म का सक्सेस दर्शकों के हाथ में है. मसलन लॉकडाउन में रिलीज निर्माता अनुष्का शर्मा की वेब सिरीज पाताल लोक की हर कोई तारीफ़ कर रहा है. वहीं, शाहरुख खान के निर्देशन में बनी बेताल में वो बात नहीं. 

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

एक्सपर्ट्स की मानें- अगर लंबे समय तक सिनेमा हॉल बंद रहते हैं तो फिल्म निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान होगा. क्योंकि, इस आपदा के अंत पर ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है. तब तक के लिए बॉलीवुड में 100-200-300 करोड़ के क्लब पर विराम लग गया है. अजय देवगन का मैदान, आलिया की गंगुबाई काथियावाडी- जैसी फिल्मों के सेट लगे हुए हैं, ज़ाहिर है, ऐसी फिल्मों के निर्माताओं के नुकसान का आंकलन करना भी मुश्किल है. आने वाले वक्त में फिल्म रिलीज से भी उनके नुकसान की भरपाई हो पाएगी या नहीं कहना मुश्किल है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक्टर्स का होगा पेट कट!

फिल्म निर्माता अपनी फिल्म की शूटिंग के बजट के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहेगा. ऐसे में फिल्म मेकिंग इंडस्ट्री एक्टर से ही फीस कम करने की उम्मीद रखेगी. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में कहा था कि वो पे कट के लिए तैयार हैं. OTT रिलीज हो या फिर कोरोना के खत्म होने के इंतजार में फिल्म की रिलीज डेट टालना- दोनों की केस में बॉलीवुड के तौर तरीके अब बदल चुके हैं.