90 दिनों से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ गई, जिसका इंतजार पूरे बॉलीवुड को था. 20 जून से टीवी सीरियल, फिल्म, वेब सीरीज सबको शूट करने की परमिशन दे दी गई है. हालांकि, महामारी कोरोना वायरस ने सबकुछ बदल कर रख दिया है. कोरोना दौर से पहले फिल्मों की लोकेशन के लिए पहली पसंद आमची मुंबई थी. मुंबई के फिल्मसिटी और बाकी स्टूडियो में बड़ी-बड़ी फिल्में की शूटिंग होती थी. लेकिन, आज वही इंडस्ट्री मुंबई को लगे कोरोना डंक से मायूस है. बढ़ते खतरे को देखते हुए अब बॉलीवुड साउथ की तरफ रुख कर रहा है. दक्षिण भारत में फिल्मों की शूटिंग की तैयारी चल रही है. मुंबई का फिल्मसिटी नहीं बल्कि हैदराबाद का रामोजी राव स्टूडियो अब बॉलीवुड के लिए नंबर वन चॉयस बन रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी अपनी फ़िल्म मुंबई सागा की शूटिंग 15 जुलाई के आस पास शुरू करेंगे. लेकिन मुंबई की यह कहानी हैदराबाद के रामोजी फ़िल्म सिटी में शूट होगी. फिल्म की शूट जल्द से जल्द निपटाने के लिए 30 लोगों का क्रू सेट पर लौटेगा. शूटिंग से आने-जाने के लिए जॉन और इमरान के लिए चार्टर्ड फ़्लाइट की सुविधा की गई है. फिल्म सिटी में आउटडोर लोकेशन तो है ही, साथ में इनडोर स्टूडियोज भी हैं. वहां पर सब शूटिंग कर सकते हैं.

डिजिटल कंटेंट शूट करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म Hotstar Disney ने तीन साल के लिए रामोजी फ़िल्मसिटी बुक कर लिया है. खबरें यह भी कहती हैं कि टीवी सीरियल शक्ति का सेट भी रामोजी में लगने को तैयार हैं. फ़िल्म हो, टीवी सीरियल हो या फिर हो वेब सीरिज़- ज्यादातर निर्माता अपनी शूटिंग रामोजी में सेट लगाकर शुरू और खत्म करना चाहते हैं. मुंबई में कोरोना केस थमने का नाम नहीं ले रहे है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइंस से भी शूटिंग करना मुमकिन नहीं है. गाइडलाइन्स में सोशल डिस्टैंसिंग के अलावा 60 साल से ज़्यादा उम्र के एक्टर्स का सेट पर न आना और सेट पर एंबुलेंस, नर्स और डॉक्टर का मौजूद होना- यह सब फिल्म निर्माताओं के लिए ऐसा चैलेंज की जिसकी वजह से शूट मुमकिन नहीं है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वही हैदराबाद के रामोजी फ़िल्मसिटी दुनिया का सबसे बड़ा फ़िल्म स्टूडियो है, जहां शुरूआत से लेकर अंत तक शूटिंग मुमकिन है. क्योंकि, फिल्मसिटी में ही रहने का इंतज़ाम, सेट बनाने वाले और पोस्ट प्रोडक्शन का इंतज़ाम भी है. एक बार शूटिंग शुरू की तो फाइनल करके ही फिल्ममेकर बाहर आ सकता है. रामोजी अपने आप में एक टाउनशिप है- शहर से दूर और कोरोना के ख़तरे से भी फिल्हाल दूर है. मुंबई के सेट्स पर ऐसी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. साथ ही साथ शहर की लोकल ट्रांसपोर्ट भी ठप है. ऐसे में चुनौती यही है कि कैसे क्रू रोज़ आकर शूट करेगा. यही वज है कि अब बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री साउथ में शूटिंग का मन बना रही हैं.