Lockdown from 1st December 2021 : Covid 19 के केस बढ़ने के बीच केंद्र सरकार ने दोबारा Lockdown की स्थिति से इनकार किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि सरकार लॉक डाउन नहीं लगाएगी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन 1 दिसंबर से सभी राज्यों में कन्टेनमेंट ज़ोन में सख़्त नियम लागू होंगे.

इससे पहले बीच दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली में दोबारा Lockdown लगाने से इनकार किया है. सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगेगा. सरकार की तरफ से डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की. दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली के बाजारों में लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

दुकानदार खुद रोकें कोरोना (Dukandaar khud rokein)

किसी भी बाजार को बंद नहीं किया जा रहा है. हालांकि बाजारों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. सिसोदिया ने दिल्ली में लॉकडाउन किए जाने की खबरों को नकारते हुए कहा था-मैं व्यापारियों को बताना चाहता हूं कि सरकार का दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि मार्केट एसोसिएशन से हमारी रिक्वेस्ट है कि वह स्वयं बाजारों के हालात रेगुलेट करें.

मास्‍क का इस्‍तेमाल करें (Wear mask daily)

बाजारों में सही व्यवस्था कायम करने में मदद करें. इसके साथ ही खरीदारी के लिए बाजार जाने वाले लोगों से भी अपील है कि वे मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. इसके साथ ही हम एक बार फिर से साफ कर देना चाहते हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा.

दिल्‍ली में नहीं होगी तालाबंदी (Deli mein lockdown nahi)

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है. सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है. व्यापारियों और दुकानदारों को दिल्ली सरकार स्पष्ट कर रही है कि दोबारा से लॉकडाउन नहीं होगा. कई लोग लॉकडाउन दोबारा लगाए जाने की अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन इस तरह की कोई योजना नहीं है. मुझे नहीं लगता कि लॉकडाउन करने की कोई जरूरत है.