Coronavirus india News latest Update: सोमवार के दिन कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिली है. यह देशवासियों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 40  हजार से अधिक नए मामले दर्ज हो रहे थे. ऐसे में नए कोरोना (coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,222 नए मामले सामने आए हैं र 290 लोगों की मौत हो गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं रविवार के दिन 38,948 नए मामले सामने आए थे और 219 लोगों की मौत हो गई थी. देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के कम केस आने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 पहुंच गई है. अब तक कुल 4,41,042 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 42,942 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

केरल में कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता

देश का केरल राज्य से इन दिनों सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (coronavirus) के 19,688 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना के कारण 135 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में 28,561 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 16,71 फीसदी है. केरल की स्थिति अगर आने वाले समय में सुधरती नहीं है तो इसका असर पूरे देश में देखने को मिल सकता है.

अब तक लगाए गए 70 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (The Union Ministry of Health) ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को COVID-19 वैक्सीन की 69.51 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने बयान में कहा कि देश में अब तक 70 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. आने वाले समय में कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या में और वृद्धि देखने को मिलेगी.