Vaccination Program in Maharashtra: पूरे महाराष्ट्र में ऐप की टेक्निकल दिक्कत की वजह से रविवार और सोमवार (17 और 18 जनवरी) को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को कैंसिल किए जाने संबंधी खबर पर महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) की तरफ से सफाई आई है. राज्य के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट (Public Health Department) की तरफ से एक मैसेज जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 17 और 18 जनवरी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम की कोई प्लानिंग ही नहीं थी. इसलिए कोरोना वैक्सीनेशन के कैंसिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. साथ ही डिपार्टमेंट ने कहा कि तय समय यानी अगले सप्ताह सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैक्सीनेशन के लिए 10 सेंटर बनाए हैं 10 centers have been created for vaccination

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई (Mumbai) में वैक्सीनेशन के लिए 10 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर पर 41 बूथ हैं. इसमें बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) यानी Brihanmumbai Municipal Corporation के नौ और राज्य सरकार का एक सेटंर है. यहां जेजे हॉस्पिटल में सिर्फ एक शिफ्ट यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन का काम होगा. हालांकि बीएमसी (BMC) के 9 सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम दो शिफ्ट यानी सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगा.  

जानिए क्या है CoWIN ऐप Know what is the CoWIN app

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर CoWIN ऐप शुरू किया है. वैक्सीनेशन के पहले फेज में इस ऐप से जुड़े 80 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. यह ऐप देश के हेल्थ डेटा को कलेक्ट करने में मददगार साबित होगा. इस ऐप के जरिए वैक्सीन की रीयल टाइम निगरानी, वैक्सीन के स्टॉक्स का अपडेट और स्टोर करने का तापमान और वैक्सीन लगने वालों को ट्रैक करने का काम किया जाता  है. 

16 जनवरी को कुल इतनों को लगे टीके Total vaccines on 16 January

देश में पहले दिन यानी 16 जनवरी को कुल 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. इसके लिए देशभर में 3351 वैक्सीनेशन सेंटर्स ने काम किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी में कहा है कि अभी तक वैक्सीन लगने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें