दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona virus vaccine) लगाए जाने को लेकर राहत भरी खबरें आना शुरू ही हुई थी की एक बार फिर चीन ( China) ने चिंता बढ़ा दी है.  खबर है कि चीन में आइसक्रीम (Ice cream) में कोरोना वायरस (corona virus) मिला हैं. अब तक चीन में आइसक्रीम के तीन सैंपल के पॉजिटिव आने की पुष्टि हो चुकी है. चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) के मुताबिक ये आइसक्रीम जिस मिल्क पाउडर से बनाई गई थी वो न्यूजीलैंड (New Zealand) और यूक्रेन (Ukraine) से मंगाए गए थे. फिलहाल आइसक्रीम की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा सारे पुराने और नए स्टॉक की जांच की जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1662 लोगों पर रखी जा रही है नजर 1662 people are being monitored

उत्तरी चीन (​​North China) के तियानजीन नगर निगम (Tianjin Municipal Corporation) इलाके में आइसक्रीम में कोरोना वायरस मिलने का मामला सामने आया है. कोविड-19 (Covid-19) महामारी के खिलाफ काम कर रहे अधिकारियों को तीन आइसक्रीम के सैंपल में कोरोना संक्रमण मिला है. इस आइसक्रीम को बनाने वाली डैक्विडो फूड कंपनी (Daquido food company) के कई स्टाफ इन आइसक्रीम्स के डब्बों के संपर्क में आए थे. कंपनी में काम करने वाले सभी 1662 स्टाफ पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अब इन सबके कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. राहत की बात ये है कि अब तक 700 स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बड़े पैमाने पर हो रही है जांच Investigations are being done on a large scale

खबरों के मुताबिक जिस आइसक्रीम के सैंपल में ये वायरस मिला है उसके लगभग 29,000 डिब्बे बेचे जा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से उन सभी जगहों और आसपास के इलाकों के सैंपल की जांच की जा रही है जहां ये आइसक्रीम पहुंची है. वहीं जिन ग्राहकों ने इस आइसक्रीम को खरीदा है उनकी भी जांच की जा रही है.

इस वजह से आईसक्रीम में हो सकता है वायरस This may cause virus in ice cream

विशेषज्ञों के मुताबिक ये संभव है कि ये आईसक्रीम किसी संक्रमति व्यक्ति के संपर्क में आई हो. आइसक्रीम को कोल्ड टेंपरेचर पर रखा जाता है और इसमें वायरस के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है. ये भी संभावना जताई जा रही है कि चीन की जिस कंपनी में आइसक्रीम बनाई जा रही हो वहां हाइजीन की कमी हो.

लगातार किए जा रहे हैं टेस्ट Tests are being done continuously

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक जो लोग इस आइसक्रीम को बेचने के कारोबार में लगे थे उनके भी टेस्ट किए जाएंगे. इसके अलावा उन सारी चीज़ों की भी टेस्ट की जा रही है जिससे आइसक्रीम बनती है. कहा जा रहा है कि अब तक 4836 डब्बों में से 2089 आइसक्रीम के डब्बों को सील कर दिया गया है.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें