Corona Vaccine News: कोरोना की घातक होती दूसरी लहर के बीच 1 घंटे में 35 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस बारे में आरोग्य सेतु ऐप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई. हालांकि वैक्सीनेशन स्लॉट, राज्य सरकार और निजी वैक्सीनेशन सेंटर द्वारा सेशन शेड्यूल करने के बाद अवेलबल होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए बुधवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. 

1 घंटा, 35 लाख रजिस्ट्रेशन (1 hour, 35 lakh registration)

कोरोना को मात देने के लिए बुधवार से देश में एक बड़ा अभियान शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. सिर्फ एक घंटे के अंदर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इस फेज में 18-44 साल के लोगों को टीका लगेगा. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.