Corona Vaccination: कोरोना के कम होते मामलों के बाद कई राज्य सरकारें लोगों को छूट दे रही हैं. इसी सिलसिले में असम सरकार ने भी बड़ा एलान किया है. राज्य सरकार ने कहा है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले ली है उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग नहीं करानी होगी. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे राज्यों से असम आ रहे लोगों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जिन लोगों ने COVID vaccine की दोनों खुराक ले ली है उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य टेस्टिंग कराने की कोई जरूरत नहीं हैं. लेकिन यात्रियों को इसका सर्टिफिकेट दिखाना होगा. राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग गोयल ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किया.

इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने प्रदेश के डिप्टी कमिश्नर, एसपी, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और दूसरे सीनियर ऑफिसर्स के साथ कोरोना की स्थिति और टीकाकरण का जायजा लिया. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को इस फैसले की जानकारी दी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.