Corona Vaccination: भारत सरकार ने आज कोरोना वैक्सीन के 40 करोड़ टीकों का लक्ष्य पार कर लिया है. देश में आज शाम 7 बजे तक कुल 40,44,67,526 करोड़ कोविड वैक्सीन लगा लिया है. केवल शनिवार को 46.38 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. केंद्र सरकार द्वारा देश में सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने विस्तृत अभियान 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 17 जुलाई शाम 7 बजे तक देश में 18-44 आयु वर्ग वाले 12.40 करोड़ से अधिक लोगों को Corona Vaccine की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 48.50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. आठ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 18-44 आयु वर्ग वाले 50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की पहली डोज दे दी है. 

केंद्र सरकार ने पहुंचाई इतनी वैक्सीन

सरकार नेशनल लेवल पर Corona Vaccination की मुहिम को सफल बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है. 17 जुलाई, 2021 तक सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 41.69 करोड़ से अधिक कोरोना की वैक्सीन प्रदान की है. इसके अलावा 18.16 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन अभी पाइपलाइन में है, जो जल्द ही राज्य सरकारों तक पहुंच जाएगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रोज आ रहे कोरोना के इतने मामले

हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 38,079 नए मामले आए हैं. जिसके साथ भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 4,24,025 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 43,916 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में वर्तमान में Corona Recovery rate बढ़कर 97.31 पर्सेंट हो गई है.