Corona Vaccination: देश में सभी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए सभी राज्य सरकारें केंद्र सरकार के सहयोग के साथ काम कर रही हैं. कोशिश है कि जल्दी से जल्दी ज्यादातर नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन दे दी जाए. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगों के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन सुनिश्चित कर रही है, जो किसी कारणवश बिस्तर से उठने में असमर्थ हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना से लड़ाई के अभियान के तहत महाराष्ट्र सरकार ने अत्याधिक बीमार लोगों तक भी Corona Vaccine पहुंचाना चाहती है. इसके लिए BMC ने एक ट्वीट कर जानकारी दी. महाराष्ट्र में जल्द सबको घर-घर जाकर वैक्सीन भी दी जाएगी.

किन लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन लोगों को भी Corona Vaccine की सुविधा पहुंचाई जा रही है, जो अत्याधिक बीमार हैं या बिस्तर से उठने में असमर्थ हैं और जिनकी हालत में अगले छह महीने सुधार की संभावना भी नहीं है. इन सभी लोगों में जो कोरोना की वैक्सीन लेना चाहते हैं, उनके लिए वैक्सीन की विशेष सुविधा बनाई जाएगी. 

क्या है प्रोसेस

ऐसे सभी व्यक्ति जो बिस्तर से उठने में असमर्थ हैं और Corona Vaccine लेना चाहते हैं उन्हें अपना नाम, पता और संपर्क नंबर और बिस्तर पर होने का कारण covidvacc2bedridden@gmail.com पर भेजना है. इस जानकारी की सहायता से उन तक वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी.

अत्याधिक बीमार लोगों को इलाज कर रहे डॉक्टर द्वारा बीमार की स्थिति और वैक्सीन लेने की क्षमता का सार्टिफिकेट आवश्यक है. इसके साथ बीमार के निकट संबंधी की भी मंजूरी भी आवश्यक है. इन सभी डॉक्यूमेंट्स को भी मेल के साथ भेजना होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें