Corona Vaccination: अगर आप गौतम बुद्ध नगर जिले में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यहां 5 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभियान शुरू किया गया है. प्रशासन ने लोगों को इसकी जानकारी दी है लेकिन इसके लिए आपको जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 जगहों पर बनाए गए सेंटर (Centers in 5 places)

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास रह रहे लोगों के कोरोना वैक्सीनेश को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. यहां वैक्सीनेशन मुहिम को लेकर 5 सेंटर बनाए गए हैं. डीएम कार्यालय ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. अगर आपने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगाया है तो यहां जाकर वैक्सीन की डोज ले सकते हैं.  

1. गौर सिटी मॉल

यहां 18 से 44 साल के लोग वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको Cowin.gov.in पर अप्वांटमेंट के साथ ही स्लॉट बुक करना पड़ेगा.

2. शहीद पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा 

यहां 45 साल से ज्यादा के लोग वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. लेकिन यहां जाने से पहले Cowin.gov.in पर अप्वांटमेंट और स्लॉट बुक करना न भूलें.

3. GIP मॉल (गेट नं 11- नोएडा)

यहां जाकर आप कोवैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. खास बात ये है कि यहां टीका लेने के लिए किसी तरह के अप्वांटमेंट की जरूरत नहीं है.

4. ओमैक्स सीपी मॉल, Beta 2, ग्रेटर नोएडा

यहां 45 साल से ज्यादा के लोग वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. लेकिन जाने से पहले अप्वांटमेंट और स्लॉट जरूर बुक कर लें.

5. DLF मॉल ऑफ इंडिया

यहां भी 45 साल से ज्यादा के लोग वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. लेकिन पहले आपको Cowin.gov.in अप्वांटमेंट लेने के साथ ही स्लॉट बुक करना होगा. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि वैक्सीनेशन को लेकर Cowin.gov.in पर जानकारी हासिल कर लें. अगर आप वैक्सीन लेने के लिए Eligible हैं तो इन जगहों पर जाकर टीका ले सकते हैं.

यूपी में कम हो रहे हैं मामले (Cases are decreasing in UP)

देश में कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित रहे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh COVID Update) में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. 24 अप्रैल को एक दिन में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा केस दर्ज करने वाले यूपी में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के सिर्फ छह हजार के करीब मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध आज शनिवार को अहम जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 फीसदी है. संक्रमण से कुल 226 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,06,548 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक उत्तर प्रदेश में 4,64,19,134 टेस्ट (UP Coronavirus Testing) किए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 1,27,26,977 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज दी गई है और इनमें से 33,32,714 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. 23 जिलों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप