Corona Restriction Updates: देश में कोराना (Corona virus cases) के मामले दिन पर दिन घटते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कोरोना से जुड़ी जो पाबंदियां लगाईं थीं, वो भी सभी पूरी तरह से खत्म कर दी हैं. यानी नाइट, डे कर्फ्यू, 100 फीसदी क्षमता के साथ मॉल, रेस्टोरेंट, बार सब खोलने की अनुमति दे दी है. इसी के साथ-साथ केरल सरकार ने भी मामलों में कमी होने के बाद राहत दी है. नई गाइडलाइंस के तहत होटल, बार, रेस्तरां और थिएटर 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

केरल वासियों को राहत  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें आज से दिल्ली वासियों को कोरोना से जुड़ी पाबंदियों से राहत मिल गई है. (Delhi Covid-19 Restrictions) इसके साथ-साथ केरल सरकार (Kerala Government) ने भी लोगों को राहत देते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. (Kerala covid restrictions) अब केरल में 100 फीसदी क्षमता के साथ होटल, बार, रेस्तरां और थिएटर खोले जा सकेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंटरनेशनस स्केड्यूल्ड फ्लाईट्स की डेडलाइन

इसके अलावा आज से International Scheduled Flights पर लगी पाबन्दी की डेड लाइन भी ख़त्म हो रही है. इसको लेकर दोपहर में DGCA नया आदेश जारी करेगा. 

सभी राज्यों को पाबन्दी में ढील

बता दें देश में ग्लोबली तौर पर देखा जाए, तो Corona के मामलों में काफी तेजी से कमी आई है. (coronavirus active cases in india today) देश में भी संक्रमण के मामले कम हुए हैं. साथ ही गृह मंत्रालय (Home Minsitry) ने सभी राज्यों को पाबन्दी में ढील देने के लिए भी लिखा है. मार्च 2020 के बाद से बंद है सेवा. ऐसे में DGCA का आदेश महत्वपूर्ण रहेगा.

कोरोना के मामलो में आई गिरावट

देश में फिलहाल 1.02 लाख (1,02,601) एक्टिल मामले हैं. एक्टिव मामलों में कमी को देख लगता है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. साथ ही महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ ( 4,23,07,686) हो गई है. कल के मुकाबले आज 2260 कम केस आए हैं. पॉजिटिविटी दर भी अब कम होकर 1 फीसद हो गई है. कल कोरोना के 10273 नए मामले सामने आए थे और 243 लोगों की मौत हुई थी.