Corona Par Rahat: कोरोना मरीजों की फीस को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने अहम आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने अस्पतालों से कहा है कि Corona मरीजों की फीस को रैशनलाइज किया जाए. वहीं कोर्ट ने इसे लेकर एक मीटिंग करने का भी निर्देश दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली हाई कोर्ट का अहम आदेश (Important order of Delhi High Court)

इस फैसले से न सिर्फ कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी बल्कि अस्पतालों की मनमानी पर भी काफी हद तक रोक लग जाएगी. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने हॉस्पिटल की फीस को रैशनलाइज करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा है कि इसे लेकर हेल्थ सेक्टर, दिल्ली सरकार और हॉस्पिटल एसोसिएशन मीटिंग करे. इस मीटिंग में यह तय किया जाए कि कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों के लिए हॉस्पिटल की फीस को कैसे रैशनलाइज किया जा सकता है.

7 मई को तय किया था प्राइस कैप (Price cap was fixed on May 7)

दरअसल 7 मई को कोर्ट ने प्राइस कैप 18 हजार तय किया था. वहीं कोर्ट ने पूछा कि Covid-19 के बढ़ते मामलों के चलते इस कैपिंग को रिवाइज किया जाए या नहीं.

फिर बढ़े कोरोना मरीज (Corona patients increased again)

वहीं कुछ दिन कोरोना (Coronavirus) के मामलों में गिरावट के बाद आज फिर दिल्ली (Delhi) के कोरोना ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में यहां 13,287 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 300 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona Positivity Rate) भी बढ़कर अब 17.03% पर पहुंच गया है.

14,071 मरीज हुए ठीक (14,071 patients recovered)

हालांकि इस दौरान राहत की बात ये रही कि नए संक्रमितों के साथ ज्यादा 14,071 मरीज कोरोना से जंग जीत गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 13,61,986 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 

बनाए गए 56,852 कंटेनमेंट जोन (56,852 Containment zones created)

दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इस वक्त दिल्ली में 56,852 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं अभी तक 41,47,654 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 31,94,042 लोग ऐसे हैं, जिन्हें अभी वैक्सीन की सिर्फ एक डोज ली है. जबकि 95,36,12 लोग कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं. सिर्फ बीते 24 घंटे में ही 13,61,986 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.