कोरोना महामारी के चलते देशभर में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. कई शहरों में अस्पताल आक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जरूरत को ध्यान में रखते हुए टाटा समूह ने ऑक्सीजन की आसान और जल्द ट्रांसपोर्ट करने के लिए 24 cryogenic containers का आयात करने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

cryogenic containers से मिलेगी मदद 

cryogenic containers के जरिए liquid oxygen को ज्यादा मात्रा में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना आसान हो जाएगा. वहीं ऑक्सीजन के स्टोरेज में भी मदद मिलेगी.

टाटा समूह की ओर से ट्वीट कर कही गई ये बात 

टाटा समूह की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि PM narendramodi की ओर से देश के लोगों से की गई अपील काफी प्रशंसनीय है. टाटा समूह के तौर पर हम COVID19 के खिलाफ देख में चल रही इस लड़ाई को और मजबूत करने के लिए हम छोटा सा प्रयास कर रहे हैं. देश भर में हो रही oxygen crisis को दूर करने के लिए टाटा समूह 24 cryogenic containers का आयात करेगा.

PM Narendra Modi ने लोगों को दिया ये भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार शाम देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस तूफान को परास्त कर सकते हैं. पीएम मोदी ने न सिर्फ वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) और ऑक्सीन आपूर्ति के मसले पर देश को भरोसा दिलाया बल्कि देश की सामाजिक संस्थाओं, युवाओं और बच्चों तक से अनुशासन का पालन करने की अपील की. 

दवाइयों की कमी दूर की जाएगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के फार्मा सेक्टर ने दवाइयों की प्रोडक्शन बढ़ाई है. प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है. देश के पास मजबूत फार्मा सेक्टर है. कुछ शहरों में ज़्यादा डिमांड को देखते हुए बड़े विशाल कोविड हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं

 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.