corona health insurance policy: देश में कोरोना संक्रमितों के मामले फिर से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में वक्त रहते आपको और आपके परिवार को कोरोना कवच हैल्थ पॉलिसी ले लेनी चाहिए. क्योंकि जितनी तेजी के साथ कोरोना पैर पसार रहा है, इसे अभी लेने में फायदा है. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को 'बहरूपिया' बीमारी बताते हुए लोगों को अलर्ट किया है. आइए जानते हैं कोरोना कवच पॉलिसी आपके पैसों को कैसे बचा सकती है.

इलाज खर्च में करेगा आपकी मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बीते साल जैसे ही कोरोना आया, हालाता बेकाबू हो गए थे. लाखों लोग संक्रमित हुए थे, जिसके चलते लोगों के पास अस्पताल के खर्च के पैसे नहीं थे. लेकिन यहां हम आपको कोरोना के आने से पहले ही सावधान कर रहे हैं. संक्रमित होने के बाद आपके ज्यादा पैसे खर्च न हो इसके लिए आपके पास इंश्योरेंस कवरेज जरूर होना चाहिए. ताकि इलाज के लिए आपका पैसा ज्यादा खर्च न हो. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बढ़ाई गई इन इंश्योरेंस को लेने की तारीख

बता दें सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना शॉर्ट टर्म हैल्थ पॉलिसी (Corona Short term Health Policy) शुरू की थी. इसमें Corona Kavach और Corona Rakshak शामिल है. इस स्कीम की तारीख को 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. दरअसल पहले जिन लोगों ने इस पॉलिसी को ले रखा था, वो 31 मार्च 2022 तक खत्म हो रही थी. लेकिन इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने इसकी वैलिडिटी डेट सिंतबर 2022 तक एक्सटेंड कर दी है. इस बीच लोग नई पॉलिसी भी खरीद सकते हैं. 

शॉर्ट टर्म पॉलिसी और जनरल हैल्थ पॉलिसी में क्या है अंतर

कोरोना शॉर्ट टर्म पॉलिसी का इस्तेमाल तब होता है, जब आपको कोरोना हो. कोरोना होने पर ही इलाज का खर्च कवर होता है. वहीं जनरल हैल्थ पॉलिसी तब भी काम आती है जब आपको कोरोना से हटकर अन्य बीमारी हो. इसका प्रीमियम कोरोना शॉर्ट टर्म पॉलिसी की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में आपके पास कोरोना के लिए अलग और सभी बीमारियों के लिए इंश्योरेंस लेने के अलग-अलग ऑप्शंस हैं. 

 

कितने तरह की कोरोना पॉलिसी है मौजूद

  • कोरोना कवच (Corona Kavach)
  • कोरोना रक्षक (Corona Rakshak)

कब तक करना सकते हैं रिन्यू

  • 30 सितंबर तक खरीद सकते हैं
  • साथ ही 30 सितंबर तक रिन्यू भी करा सकते हैं

क्या मिलते हैं फायदे?

  • अगर आप कोरोना संक्रमित है, तो एकमुश्त रकम मिलेगी
  • इस पॉलिसी PPE Kit, ग्लव्ज और मास्क खर्च का कवर देगी
  • पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए 72 घंटे अस्पताल में रहना पड़ेगा भर्ती
  • कोरोना कवच की तुलना में इसमें आपको ज्यादा फायदे नहीं मिलेंगे

क्या इन पॉलिसी का परिवार वाले उठा सकेंगे फायदा?

  • Corona Kavach- परिवार के सदस्यों के भी मिल सकता है इंश्योरेंस का फायदा
  • Corona Rakshak- ये परिवार के हर व्यक्ति को लेना चाहिए

किस उम्र के लोग उठा सकते हैं इस पॉलिसी का फायदा

  • इन दोनों पॉलिसी का फायदा 18-65 साल की उम्र के लोग उठा सकते हैं
  • पेरेंट्स भी अपने 1 दिन से 25 साल की उम्र वाले बच्चों के लिए पॉलिसी ले सकते हैं