Corona Guidelines: देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,670 हो गई है. बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. इस गाइडलाइंस में कहा गया कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले RT PCR अपलोड करना अनिवार्य होगा. ये व्यवस्था Transiting यात्रियों के लिए भी अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के देश में अराइवल पर भी जांच होगी. BF 7 ने मचाई तबाही चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. (Corona new Variant) इस वेरिएंट का नाम BF7 है, जिसने चीन में आतंक फैला रखा है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लक्षण दिखने पर होंगे quarantine अगर एयरपोर्ट पर टेस्ट के दौरान लक्षण दिखते हैं या पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन यात्रियों को quarantine रहना होगा. मंडाविया ने कहा, हम विमानन मंत्रालय से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. जिन यात्रियों की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी या फिर जिनमें बुखार जैसे लक्षण मिलेंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.19% केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,670 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.19% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14%  है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 92,955 टेस्ट किए गए हैं. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.8% है. देश में अभी तक कुल 4,41,45,445 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.1 खुराक दी जा चुकी हैं. Air Suvidha Form भरना अनिवार्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं.” इसके साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) भरना अनिवार्य होगा.