Corona cases in India: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से राज्यों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है. देश में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहे हैं. इसे लेकर राज्यों ने एक बार फिर से कोरोना प्रोटोकॉल्स में सख्ती लानी शुरू कर दी है. तमिलनाडु ने केरल (Kerala) से आने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना वायरस के RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक कर दिया है. 

तमिलनाडु ने उठाया ये कदम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के हेल्थ मिनिस्टर मा सुब्रमण्यन (Ma Subramanian) ने बताया कि केरल से तमिलनाडु आने वाले लोगों के RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक है. यह नियम 5 अगस्त से लागू होगा. इसके पहले हेल्थ मिनिस्टर ने कहा था कि राज्य में पिछले  3 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. 

उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों में राज्य में कोरोना (Covid-19) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. RT-PCR टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं. राज्य में कोरोना के 1,859 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पहले 1,756 तक थे. लोग कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं कर रहे हैं और फेस मास्क भी ठीक से नहीं लगा रहे हैं. केरल-तमिलनाडु के बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.

कर्नाटक ने भी की सख्ती

केरल में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. अकेले केरल में प्रतिदन कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के 6 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जिसे देखते हुए साउथ वेस्टर्न रेलवे ने भी कर्नाटक  में केरल और महाराष्ट्र से आने वाले पैसेंजरों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक कर दिया है. 

कोरोना अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस  (Corona Virus) के 41,831 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 4,10,952 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 39,258 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.