Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले शनिवार से कम आए हैं. बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 5,664 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई. शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 5,747 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 29 लोगों की मौतें हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 35 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक की संख्या बढ़कर 5,28,337 हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सक्रिय मामलों में आई बढ़ोत्तरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,074 की वृद्धि दर्ज की गई. देश में सक्रिय मामले 47 हजार 922 हो गए हैं. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 1.96 फीसदी है. इसके अलावा देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 4 करोड़ 39 लाख 57 हजार 929 लोग ठीक भी हुए हैं. जबकि 5 लाख 28 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते तीन दिन में इतने मिले केस आपको बता दें कि देश में 15 सितंबर को कोरोना वायरस के 6 हजार 422 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान कोरोना से 5,748 लोग ठीक हुए हैं. जबकि, 34 मरीजों की मौत भी हुई थी. वहीं, 16 सितंबर को कोविड 19 के 6 हजार 298 मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा 5,916 लोग ठीक भी हुए और इस दौरान महामारी से 23 लोगों की मौत हो गई है. 17 सितंबर को 5 हजार 747 मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई थी. 216 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन देश में कोरोना वैक्सीन की 216.41 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है. 102.57 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है. वहीं, 94.63 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा 19.21 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 23 लाख 92 हजार 530 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. 30 सितंबर तक निशुल्क लगेगी डोज केंद्र सरकार ने 5 जुलाई से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को लेकर अगले 75 दिनों तक मुफ्त कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए अभियान शुरू किया था. इस मौके पर 30 सितंबर तक 75 दिनों के लिए वैक्सीनेशन फ्री में देने का फैसला किया गया था, जिसमें बस अब सिर्फ 13 दिन ही बचें हैं.