Colleges Reopen: महाराष्ट्र में 20 अक्टूबर से कॉलेज खुल जाएंगे. राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत ने ये घोषणा की है. कॉलेजों को उन छात्र-छात्राओं को लेकर क्लास शुरू करना होगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. वहीं ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेगी. मंत्री ने कहा कि छात्रों को पूरी तरह वैक्सीनेटेड होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा कर वैक्सीनेशन कैंप लगाने चाहिए. वहीं जो स्टूडेंड कॉलेज नहीं आ सकेंगे उनके लिए ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूल खुलने के बाद कॉलेज की बारी

महाराष्ट्र में स्कूल खुलने के बाद अब उच्च शिक्षण संस्थान की बारी है. उच्च शिक्ष मंत्री उदय सावंत ने घोषणा की है कि, 20 अक्टूबर 2021 से कॉलेज खुलेंगे. लेकिन इसके लिए छात्रों को टीके का दोनों डोज लगा होना जरूरी है. उन्होंने छात्रों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष मुहिम चलाने की भी बात कही. इसके लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. 

सिनेमा हॉल और ऑडिटोरियम भी खुलेंगे

वहीं पूरे महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाहॉल और थिएटरों (Cinema halls and Theatres) को 50% की क्षमता से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. ये आदेश महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए हैं, जिसमें SOP भी जारी की है. बता दें सरकार की तरफ से पहले ही ये सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी जा चुकी थी, लेकिन उसकी SOP जारी नहीं की थी. इसके बिना कोई भी सिनेमाघर नहीं खोल सकता. अब ये 50% की क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं.

नियमों का करना होगा पालन

सभी को एक सीट छोड़कर बैठना होगा. वहीं Cinemahall और Theatres में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज करना होगा. खाली जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की भी मंजूरी मिल गई है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें