CNG-PNG Price Hike: आम लोगों पर महांगाई का एक और झटका पड़ा है. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) ने सीएजी और पीएनजी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. महानगर गैस ने CNG के भाव में 3.5 रुपए प्रति किग्रा का इजाफा किया है. वहीं PNG की कीमत 1.5 रुपए/SCM बढ़ी है. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. बता दें कि पिछले महीने महानगर गैस ने मुंबई में CNG की कीमतों में 6 रुपए प्रति किग्रा और पीएनजी की कीमतों में 4 रुपए प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की थी.

CNG और PNG के नए रेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में सीएनजी का भाव 80.50 रुपए प्रति किग्रा हो गया. वहीं पीएनजी की कीमत बढ़कर 54 रुपए/SCM हो गई. बता दें कि सरकार साल में दो बार गैस की कीमतों में संशोधन करती है- 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक. इसलिए, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक की कीमत जुलाई 2021 से जून 2022 तक औसत कीमत पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- IPPB: अब Aadhaar के जरिए 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज, 1 दिसंबर से होगा लागू नियम

Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें