Chennai Super Kings Retain MS Dhoni For IPL 2022: आईपीएल (IPL 2021) की समाप्ति के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार चैंपियन बनाने वाले धोनी अगले साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे या नहीं? यह सवाल हर फैंस के जहन में आ रहा होगा. हालांकि, धोनी ने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद स्पष्ट रूप से इसे लकर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक धोनी अगले साल भी चेन्नई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. धोनी आईपीएल 2022 में सीएसके के साथ बने रहेंगे या नहीं इस बात का फैसला सीएसके की फ्रेंचाइजियों पर रहेगी. सीएसके के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि आईपीएल 2022 की नीलामी में फ्रेंचाजी अपना पहला रिटेंशन कार्ड धोनी के लिए ही उपयोग करेगी. अधिकारी के मुताबिक धोनी अगले साल चेन्नई के लिए ही खेलेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

चेन्नई सबसे पहले धोनी को करेगी रिटेन

इस मामले पर अधिकारी ने आगे कहा कि रिटेंशन होगा, जो एक तय बात है. लेकिन कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम होगा, इस बारे में हमें फिलहाल जानकारी नहीं हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो एमएस के मामले में यह सेकेंडरी चीज है, क्योंकि पहला रिटेंशन कार्ड धोनी के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा. चेन्नई के फैंस निराश ना हो उन्हें धोनी अगले साल एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी करते नजर आएंगे. 

चेन्नई के लिए हर साल धोनी ने की है कप्तानी

फाइनल मैच में कप्तानी करते हुए धोनी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की 190 मैचों और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की 14 मैचों में कप्तानी की है. चेन्नई ने उनके नेतृत्व में फाइनल से पहले तक 115 मैच जीते और 73 में उसे हार मिली जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. उन्होंने अपने करियर में केवल 47 मैच कप्तान के रूप में नहीं खेले.