Chardham Yatra 2022: यमुना जयंती के मौके पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की विधिवत घोषणा कर दी गयी है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मां यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास खुसीमठ से यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) को प्रस्थान करेगी. वहीं दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर मां यमुना के कपाट खोल दिए जाएंगे. मां यमुना की डोली विदा करने के लिए उनके भाई शनिदेव समेश्वर देवता की डोली भी यमुनोत्री धाम तक छोड़ने जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्वागत की तैयारियां शुरू

मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि खरशाली में मां यमुना की विदाई और यमुनोत्री में पहुंचने के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई है. खरशाली गांव में स्थित यमुना मंदिर परिसर में कपाट खोलने की तिथि तय की गई है. इस मौके पर सुरेश उनियाल, कृतेश्वर उनियाल, लखन प्रसाद, दुर्गेश उनियाल आदि मौजूद थे. बता दें कि, भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिगों में 11वें केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को सुबह 6.25 बजे खोले जाएंगे. इसके बाद छह माह उनकी पूजा-अर्चना धाम में ही होगी.

3 मई को ही खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से 2 मई को अपने धाम केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट भी तीन मई को अक्षय तृतीय के पर्व पर खुलेंगे. चैत्र नवरात्र पर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने के लिए शुभ मुहूर्त निकाला. गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीय पर्व के अभिजीत मुहूर्त पर सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे.