भारत के महत्वाकांक्षी चंद्रयान मिशन के तीसरे पड़ाव चंद्रयान-3 की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग हो गई है और इसके साथ ही पूरे देश में गर्व की लहर दौड़ गई है. इस मौके पर गुरुवार को Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ से खास बातचीत की. इसरो चेयरमैन ने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता हमारे भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल है. उन्होंने कहा कि इस मिशन में चंद्रयान-2 की गलतियों में सुधार करने से सफलता मिली है.

लैंडिंग के बाद कैसा महसूस कर रहे थे इसरो के चेयरमैन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने इसरो और चेयरमैन को बधाई दी और पूछा कि जब चंद्रयान की लैंडिंग हुई तो वो उस क्षण में वो कैसा महसूस कर रहे थे? इसपर चेयरमैन ने कहा कि हमने जैसा प्लान किया था, जो चाहा था, वैसा हुआ तो हम सब बहुत एक्साइटेड थे, बहुत खुशी हुई. हम आगे जो एक्सपेरिमेंट होने हैं, वो हो सकें. यही हमारा प्रयत्न है. हमें अगले 12 दिनों में ये एक्सपेरिमेंट पूरा करना है. तो हम अब इसकी तैयारी कर रहे हैं. अब ISRO का आगे का क्या प्लान है, इसपर एस सोमनाथ ने कहा कि आगे आदित्य और गगनयान जैसे मिशन पर काम हो रहा है, लेकिन इसके बारे में बाद में विस्तार से जानकारी देंगे.

चंद्रयान-3 के बजट पर क्या बोले चेयरमैन?

चंद्रयान-3 मिशन का बजट हाल ही में आई कुछ फिल्मों से भी कम था, ऐसा कैसे? पूछने पर एस सोमनाथ ने कहा कि "ये तो हमारी भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल है. हम जो करते हैं, उसपर हम कॉस्ट के बारे में सही सोच-विचार करते हैं. हम सरकारी काम कर रहे हैं. ये हम सबका पैसा है तो हमें बरबाद नहीं करना चाहिए. इसलिए, इसपर खास फोकस रखते हैं. कोशिश करते हैं कि हमारे पास जो रिसोर्स हैं, उसमें ही काम करें."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें