छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में करीब 77 हजार छात्र बैठे थे. इन छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा में हिस्सा लिया था. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी तरफ CGBSE 10th Supplementary Results 2019 का पास प्रतिशत करीब 21 फीसदी रहा. इस परीक्षा में करीब 46 हजार छात्र बैठे थे. इसमें से 9,834 पास हो गए हैं. खासकर 649 स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन मिली है. वहीं बाकी बचे 8464 सेकंड और 721 छात्र थर्ड डिवीजन पाए हैं.

CGBSE 12th Supplementary Results 2019 में कुल 31 हजार 859 छात्र बैठे थे. इनमें कुल 10 हजार 249 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. रिजल्ट 32.22 फीसदी रहा है. वहीं 12th व्यावसायिक कोर्स की पूरक परीक्षा का रिजल्ट 75 प्रतिशत रहा है. 

CGBSE 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षा का रिजल्‍ट मई 2019 में आया था. CGBSE की 10वीं की परीक्षा में 68.20% और 12वीं के एक्‍जाम में 78.43% छात्र पास हुए थे.

12वीं में योगेन्द्र वर्मा ने टॉप किया था. उसे 97.40 अंक मिले थे. वहीं 10वीं में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंक पाकर टॉप किया था.