घर बनाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट की कीमतों में कटौती की है. इसके तहत 30 रुपए प्रति बोरी तक की कटौती की गई है.  एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक कमजोर मांग के चलते कंपनियों ने कीमतों में कमी की गई. हालांकि, सीमेंट की कीमतों में कटौती का फायदा देश के चुनिंदा राज्य के लोगों को ही मिलेगा. खबर आने के बाद शेयर बाजार में सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. 

30 रुपए तक सस्ता हुआ सीमेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने दक्षिण भारत के चुनिंदा राज्यों में सीमेंट के भाव घटाए हैं. इसके तहत आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में सीमेंट के भाव कम किए गए हैं. जारी जानकारी के मुताबकि तमिलनाडु में प्रति बोरी सीमेंट की कीमत में 20 रुपए की कटौती की गई है.

इन राज्यों में सस्ता हुआ सीमेंट

तमिलनाडु की ही तरह आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में सीमेंट सस्ता हुआ है. आन्ध्र प्रदेश में प्रति बोरी सीमेंट के भाव 20 से 30 रुपए तक सस्ता हुआ है. इसी तरह तेलंगाना में भी 20 से 30 रुपए प्रति बोरी कीमतें घटाई गई है. 

क्यों घटी सीमेंट की कीमतें?

एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने कमजोर डिमांड के चलते सीमेंट की कीमतों में कटौती की है. इसके तहत 20 रुपए से लेकर 30 रुपए प्रति बोरी दाम घटे. कमजोर डिमांड के साथ-साथ कंपीटिशन भी एक वजह है, जिससे सीमेंट के भाव कम हुए हैं. 

सीमेंट शेयरों का हाल

दक्षिण भारत में सीमेंट के भाव घटने की खबर का असर सीमेंट स्टॉक्स पर पड़ रहा है. Ramco Cement, Deccan Cement, KCP Ltd, JK Lakshami Cement, Dalmia Bharat समेत अन्य दक्षिण भारत बेस्ड सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. इनके शेयर इंट्राडे में करीब 3 फीसदी तक फिसल गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें