CBSE’s Online Teacher Training Course Launched: CBSE ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स लॉन्च किया है. ये कोर्स टाटा ट्रस्ट की मदद से लॉन्च किया है. DIKSHA प्लेटफॉर्म के जरिए टीचर्स इस कोर्स में भाग ले सकते हैं. शिक्षकों के लिए ये पूरी तरह से फ्री है. HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्वीट करके इस कोर्स के बारे में जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी

एचआरडी मिनिस्टर के मुताबिक, एक्सपेरिमेंटल लर्निंग कोर्स के जरिए टीचर्स को नए-नए अनुभव होंगे. इसके साथ ही बोर्ड इस ट्रेनिंग में शिक्षकों की पूरी मदद करेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षक ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग अनुभव परक शिक्षण के लिए दीक्षा ऐप की मदद ले सकेंगे. इस कोर्स को करने के बाद उनको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. 

फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग

सीबीएसई के मुताबिक, मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने ये ऐप बुधवार को लांच किया था. इस ऐप के माध्यम से शिक्षक फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे और अब यह एमएचआरडी के दीक्षा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. 

इस कोर्स में भाग लेने के लिए इस तरह करें अप्लाई-

  • Step 1: इस लिंक पर क्लिक करके  http://bit.ly/cbse-diksha ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Step 2: दीक्षा ऐप का पर साइन इन करें या गूगल के जरिए साइन इन करें. इसके अलावा ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के जरिए भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
  • Step 3: दीक्षा ऐप को मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके क्यूआर कोड  स्कैन करें. 

इस लिंक पर करें संपर्क

इसके अलावा अगर टीचर्स को कोई परेशानी हो तो वह support@diksha-ncte.freshdesk.com पर  संपर्क कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सभी टीचर्स के लिए जरूरी है ये कोर्स 

CBSE’s Online Teacher Training Course सभी स्कूल के शिक्षकों के लिए जरूरी है. इस कोर्स के जरिए टीचर्स को ऑनलाइन पढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही ये टेक्नोलॉजी का भी डेलपमेंट है.