CBSE Exams Date Sheet: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अगले साल होने वाली सीबीएसई परीक्षाओं (CBSE Exams) की डेट शीट वायरल हो रही है. वायरल डेट शीट के मुताबिक सीबीएसई की परीक्षाएं अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएंगी. बताते चलें कि सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में हर साल देश भर के लाखों छात्र और छात्राएं शामिल होती हैं. वायरल डेट शीट की मानें तो अगले साल सीबीएसई की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. सुबह की शिफ्ट में होने वाली परीक्षा और दोपहर की शिफ्ट में होने वाली परीक्षाओं के लिए अलग-अलग टाइमिंग है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डेट शीट में सुबह और दोपहर की शिफ्ट का जिक्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डेट शीट के मुताबिक सुबह की शिफ्ट में एग्जाम की टाइमिंग सुबह 10.30 बजे से 1.30 तक होगी और दोपहर वाली शिफ्ट में 2.30 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षाएं होंगी. इस डेट शीट को लेकर सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी तक किसी तरह की कोई डेट शीट अपलोड नहीं हुई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस डेट शीट को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. दरअसल, सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर डेटशीट अपलोड करता है.

PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में हुआ बड़ा खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस डेट शीट की जांच-पड़ताल की गई. PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में वायरल हो रही इस डेटशीट को फर्जी पाया है. बताते चलें कि अगले साल होने वाली परीक्षाओं के लिए सीबीएसई जल्द ही डेट शीट जारी करने वाला है, जिसे CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. डेटशीट से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सीबीएसई के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी विजिट कर सकते हैं.