CBSE Class 10th, 12th Board Exam Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी. ये परीक्षा 26 मार्च 2024 तक चलेगी. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी. कैंडिडेट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं.

CBSE Class 10th Board Examination Date Sheet: 21 फरवरी को होगी हिंदी की पहली परीक्षा, एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं बोर्ड एग्जाम में 15 फरवरी को पेंटिंग, राई, गुरुंग, तमांग और शेरपा का एग्जाम होगा. 19 फरवरी 2023 को संस्कृत का एग्जाम होगा. हिंदी की परीक्षा 21 फरवरी 2024 को होगी. अंग्रेजी की परीक्षा 26 फरवरी 2024 को होगी. साइंस की परीक्षा दो मार्च 2024 और सोशल साइंस की परीक्षा 07 मार्च 2024 को होगी. गणित की परीक्षा 11 मार्च 2024 को होगी. आखिरी दिन कंप्यूटर एप्लिकेशन, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सब्जेक्ट की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोहर 1.30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में होगी.

CBSE Class 12th Board Examination Date Sheet: 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेट शीट

12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी 2024 को होगी. हालांकि, मुख्य परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में होगी.  22 फरवरी 2024 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. साइंस स्ट्रीम की बात करें तो 27 फरवरी 2024 को केमेस्ट्री का एग्जाम, चार मार्च 2024 फिजिक्स, 09 फरवरी 2024 को गणित, 12 मार्च 2024 को फिजिकल एजुकेशन, 19 फरवरी 2024 को बायोलॉजी, 2 अप्रैल 2024 को कंप्यूटर साइंस का एग्जाम होगाा.  

ऑर्ट्स स्ट्रीम में हिंदी का पेपर 19 फरवरी, ज्योग्राफी का पेपर 29 फरवरी 2024, भाषाओं का एग्जाम 14 मार्च 2024, इकोनोमिक्स का पेपर 18 मार्च 2024, पॉलीटिकल साइंस 22 मार्च 2024, हिस्ट्री 28 मार्च, संस्कृत 30 मार्च, सोशियलॉजी 1 अप्रैल 2024 को होगी. कॉमर्स स्ट्रीम में बुककीपिंग और अकाउंटेंसी का एग्जाम होगा.  बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का एग्जाम 27 मार्च 2024 को होगा.