केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा देश भर के अलग-अलग राज्यों में स्थित स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 में academic year 2020-21 में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल 2 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी. बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Education Minister Dr. Ramesh Pokhriyal 'Nishank) ने हाल ही में 28 जनवरी को सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2021 (CBSE Board Datasheet 2021) को जारी किये जाने की जानकारी दी थी. वहीं, इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन 4 मई से 10 जून तक किये जाने की घोषणा की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेक्टिकल एग्जाम मार्च में होंगे Practical exam will be held in March

सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2021 माह के दौरान किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स 2021 (CBSE Board Practical Exam) की घोषणा सम्बन्धित स्कूलों द्वारा अलग-अलग की जानी है. दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के 10 जून 2021 तक समाप्ति के बाद नतीजों की घोषणा 15 जुलाई तक किये जाने की जानकारी शिक्षा (education minister) मंत्री द्वारा पहले दी गयी थी.

ऑफलाइन होंगे एग्जाम (CBSE Board Exams 2021)

एग्जाम के मोड के बारे में शिक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना के चलते हमारे बहुत सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, लेकिन हमारा टारगेट अंतिम पंक्ति के छात्रों तक पहुंचना है. इसलिए जिस तरह से परीक्षाएं पहले आयोजित की जाती थीं, वैसे ही यानी ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का विचार है. बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान होने के बाद की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी. वेबसाइट से स्टूडेंट्स डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

नई शिक्षा नीति (National Education Policy)

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई समेत देश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने नई शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड इस दिशा में प्रेरणादायी साबित होगा. नई शिक्षा नीति के तहत होने वाले सुधारों का रास्ता इसी बोर्ड से होकर निकलेगा. नई शिक्षा नीति में छठी कक्षा से ही विद्यार्थी वोकेश्नल एजुकेशन हासिल कर सकेंगे. छठी कक्षा से ही उन्हें अपना करियर संवारने का मौका मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.