CBSE Compartment Exams 2020: इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम को लेकर थोड़ी दुविधा में थे कि बोर्ड इस बार एग्जाम लेगा या नहीं...कोरोना वायरस के कारण बोर्ड ने 10वीं-12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. इसी वजह से कंपार्टमेंट एग्जाम को लेकर भी हजारों स्टूडेंट्स चिंतित थे, लेकिन अब बोर्ड ने इसको लेकर अपना निर्णय साफ कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हजारों स्टूडेंट्स होंगे प्रभावित

CBSE ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इस फैसले से हजारों स्टूडेंट्स का भविष्य प्रभावित करेगा. इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि हमारे पास कंपार्टमेंट एग्जाम को रद्द करने के लिए कई रिक्वेस्ट आ रही हैं, लेकिन अगर बोर्ड की ओर से ये कदम उठाया गया तो काफी स्टूडेंट्स इस निर्णय से प्रभावित होंगे. इसलिए बोर्ड ने कहा है कि ये एग्जाम रद्द नहीं किए जाएंगे. 

आयोजित होंगे एग्जाम

सीबीएसई ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो करते हुए कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि कंपार्टमेंट परीक्षाएं जरूर ली जाएंगी. एग्जाम के बारे में जानकारी बोर्ड अपनी वेबसाइट cbse.nic.in पर दे देगा.

SOP का होगा पालन

होम मिनिस्ट्री द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (SOP) का पालन किया जाएगा ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इसके अलावा स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य का भी पूरी ध्यान रखा जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

साइट पर नजर बनाकर रखें स्टूडेंट्स

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कक्षा 12वीं के 87,651 छात्रों और कक्षा 10वीं के 1,50,198 छात्रों को वर्ष 2020 के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम देने हैं. इस साल इन परीक्षाओं का आयोजन देरी से किया जाएगा, लेकिन स्टूडेट्स साइट पर नजर बनाकर रखें.