Class 12th Board Exam 2021: लंबे इंतजार के बाद अब उम्मीद है कि CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही हो सकेंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री 1 जून को बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. बोर्ड एग्जाम कब और किस तरह लिए जाएंगे इस पर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है. सबके मन में कई तरह के सवाल हैं कि परीक्षाएं कब होंगी. कितने विषयों की परीक्षा होगी. इन मुद्दों पर राज्य सरकारों ने अपना-अपना मत केंद्र सरकार को भेज दिया है. अब अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद ही राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे बोर्ड भी अपनी परीक्षाओं की तारीख का ऐलान करेंगे. वहीं, CBSE ने भी अपना पक्ष रखते हुए परीक्षाओं की तारीख का सुझाव भेजा है.

कब हो सकती हैं परीक्षाएं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) के मुताबिक, CBSE ने 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Exam date) आयोजित करने और सितंबर में नतीजे घोषित करने का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों की मानें तो सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है. बता दें, इस बार CBSE 12वीं की परीक्षा में 14,30,247 स्टूडेंट्स को शामिल होना है.

बता दें, 23 मई को हुई उच्च स्तरीय बैठक में सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. ये परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव पैटर्न और कम समय सीमा में कराने का भी प्रस्ताव रखा गया. किसी बाहरी सेंटर के बजाए अपने ही स्कूल में परीक्षा कराने पर भी विचार किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ और हरियाणा जैसे राज्यों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी है. इन राज्यों में घर बैठे ही परीक्षा ली जाएगी.

राज्यों ने भेजे अपने सुझाव

CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मांगे गए सुझावों में दिल्ली सरकार परीक्षा के पक्ष में नहीं है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि एग्जाम से पहले सभी को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए. बिना वैक्सीनेशन परीक्षा बड़ी गलती साबित हो सकती है. वहीं, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि राज्य सरकार बिना परीक्षा रिजल्ट तैयार करने का विकल्प भी तलाश रही है. 12 बोर्ड एग्जाम पर अंतिम निर्णय एक हफ्ते में ले लिया जाएगा.

गुजरात 12वीं बोर्ड परीक्षा के पक्ष में है. राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्राशीष ने कहा कि गुजरात बोर्ड (GSEB) भी उचित समय पर साइंस और अन्य विषयों के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा लेगा. वहीं, ओडिशा के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास का कहना है कि एग्जाम्स होंगे, या तो हालात सुधरने के बाद या फिर सिर्फ प्रमुख विषयों के लिए परीक्षाएं ली जाएंगी. फिलहाल आने वाले तूफान यास से बचाव की तैयारियों में भी जुटे हैं. एग्जाम्स पर जल्द अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

हरियाणा ने भी क्लास 12 बोर्ड एग्जाम का समर्थन किया है. हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट भी जारी की जा चुकी है. बीएसईएच (BSEH) ने 15 से 20 जून के बीच यह परीक्षा कराई जाएगी. स्टूडेंट्स सिर्फ प्रमुख विषयों के लिए होम सेंटर से ही एग्जाम देंगे. मध्य प्रदेश बोर्ड भी जून के पहले हफ्ते में 12वीं बोर्ड परीक्षा (MP Board class 12 exam) पर फैसला लेगा. 

Zee Business Hindi Live