कोरोना संक्रमण (COVID-19 pandemic) के वजह से घरों में रहकर ही पढ़ाई कर रहे 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर है. सीबीएसई (CBSE) ने इन क्लास के पाठ्यक्रम में कटौती (reduces syllabus) करने का फैसला किया है. बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सिलेबस में 30 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय शिक्षा एवं माध्यमिक बोर्ड (CBSE) ने स्कूल नहीं खुलने के कारण बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं होने को देखते हुए यह फैसला लिया है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सिलेबस कम होने की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 से 12 के लिए 30 प्रतिशत तक सिलेबस को तर्कसंगत बनाया है.'

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'निर्णय में मदद के लिए कुछ माह पहले मैंने हैश टैग #SyllabusForStudents2020 के साथ सिलेबस में कमी के लिए सभी शिक्षाविदों से सुझाव भी मांगे थे. मैं यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें 1500 से ज्यादा सुझाव मिले। इस शानदार प्रतिक्रिया के लिए सभी का शुक्रिया.'

सीबीएसई ने वर्ष 2020-21 के लिए एकेडमिक करिकुलम (CBSE Syllabus 2020) जारी करते हुए सिलेबस को कम करने की बात कही है. 

सीबीएसई ने एकेडमिक करिकुलम में कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से स्कूलों में होने वाली पढ़ाई का नुकसान हुआ है. इसलिए बोर्ड ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक का सिलेबस संशोधित करने का निर्णय लिया है.

दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE बोर्ड को सिलेबस छोटा करने की सलाह दी थी. मंत्रालय ने सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती करने की सलाह दी थी. 

बोर्ड ने मंत्रालय के सुझाव को मानते हुए पाठ्यक्रम को 30 फीसदी तक कम कर दिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि पिछले हफ्ते काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई और आईएससी के सिलेबस में कटौती की थी. सभी विषयों के सिलेबस में 25 फीसदी तक की कमी की गई थी. बोर्ड ने यह भी कहा कि अगर स्कूल अगस्त में नहीं खुलते हैं तो पाठ्यक्रम में और कटौती की जा सकती है.