केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in और  results.nic.in पर भी देख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर लोड बढ़ने से वेबसाइट क्रैश हो गई. हालांकि इस बार बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के कई तरीके जारी किए हैं. बच्चे अपना रिजल्ट वेबसाइट के अलावा फोन करके या फिर एसएमएस भेजकर भी जान सकते हैं. 

परीक्षा परिणाम टेलीफोन नम्‍बर 0 1 1 - 2 4 3 0 0 6 9 9  पर इंटरेक्टिव वायस रेस्‍पांस सिस्‍टम से भी हासिल किए जा सकते हैं. स्टूडेंट्स उमंग ऐप (UMANG APP) और उमंग.जीओवी.आईएन (UMANG.GOV.IN) पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं. उमंग ऐप पर डिजिलॉकर एप्लिकेशन (DigiLocker) से मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है.

डिजिटल मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर में उपलब्‍ध रहेंगे. डिजिलॉकर मोबाइल ऐप ((DigiLocker)) को गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store) से डाउनलोड किया जा सकता है.

सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट में भी मैरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बोर्ड ने 12वीं की मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं की थी. सीबीएसई ने कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात को देखते हुए इस साल मैरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फोन करके जानें परिणाम

रिजल्ट के वक्त अचानक ट्रैफिक बढ़ने से वेबसाइट क्रैश हो जाती है. 12वीं के रिजल्ट में भी यही हुआ था. रिजल्ट के वक्त अगह वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो स्टूडेंट्स अपने फोन से एसएमएस भेजकर भी नतीजे जान सकते हैं. स्टूडेंट्स  011-24300699 पर कॉल करने अपना रिजल्ट जान सकते हैं.

SMS से देखें रिजल्ट

सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट को एसएमएस भेजकर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर cbse10+रोल नंबर टाइप करके 77382-99899 नंबर पर भेजना होगा.