CBSE Class 10th, 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर सकता है. इस साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया था. हालांकि CBSE ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बनाने के लिए एक स्पेशल क्राइटेरिया तैयार किया है. CBSE के रिजल्ट निकालने के बाद छात्र से इसे CBSE की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी हफ्ते आ सकता है रिजल्ट

न्यूज एजेंसी ANI के साथ बात करते हुए 17 जून, 2021 को सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक (CBSE Examination Controller) संयम भारद्वाज ने CBSE के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट्स के 20 जुलाई, 2021 तक आने की संभावना जताई थी. हालांकि CBSE ने अभी तक 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स घोषित नहीं किए हैं. भारद्वाज ने यह भी जानकारी दी है कि CBSE कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स 31 जुलाई, 2021 तक आ जाएंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

डिजिलॉकर ने दी थी जानकारी

बता दें कि पिछले हफ्ते ही डिजिलॉकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था कि CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट जल्द ही डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगी. 

 

डिजिलॉकर ने ट्वीट किया था कि, "CBSE छात्रों के 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे. अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स, जैसे कि मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि को एक्सेस करने के लिए डाउनलोड करें डिजिलॉकर एप."

यहां डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट

डिजिलॉकर एप पर छात्रों को अपना CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को देखने के लिए इस प्रोसेस को पूरा करना होगा.

  • सबसे पहले छात्र को अपना नाम भरना होगा. ध्यान रहे यह आपके आधार कार्ड से मेल खाता हो.
  • इसके बाद छात्र को अपना जन्मदिन और जेंडर भरना होगा
  • छात्रों को इसके बाद अपना फोन नंबर डालकर एक 6 नंबर का पिन सेट करना होगा
  • फिर अपनी ई-मेल आईडी भरना होगा
  • इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर अपने अन्य डिटेल्स भरना होगा.
  • CBSE द्वारा जारी 10वीं बोर्ड की मार्कशीट छात्र डिजिलॉकर से प्राप्त कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रखें नजर

CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के रिजल्ट्स जल्द ही घोषित किए जाएंगे. छात्रों को रिजल्ट्स के लिए CBSE की अधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर नजर रखना होगा.