CBSE Board Examination 2023 Result Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार 38 लाख 83 हजार 710 कैंडिडेट्स कर रहे हैं. सीबीएसई जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी करने की  कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन पिछले कुछ साल के नतीजों पर गौर करें तो सीबीएसई ने मई के महीने में ही जारी किए हैं.  

CBSE Board Results: पिछले पांच साल में कब-कब जारी हुए नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई ने साल 2018 में कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे 29 मई को घोषित किए थे. 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. साल 2019 में 10वीं का रिजल्ट छह मई को जारी हुआ था. वहीं, 12वीं के नतीजे 02 मई 2023 को जारी हुए थे. साल 2020 में कोविड के कारण नतीजों में देरी हुई थी. 2020 में 10वीं के नतीजे 15 जुलाई को जारी हुए थे और 12वीं के नतीजे 14 जुलाई को जारी हुए थे. साल 2021 में सीबीएसई की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. साल 2022 में 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे 22 जुलाई को घोषित हुए थे. 

CBSE Board Results: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How to check CBSE 10th and 12th Board Results 2023)

सीबीएसई का रिजल्ट आप cbse की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस और डिजीलॉकर के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट  cbseresults.nic.in. या results.cbse.nic.in  पर विजिट करें. 
  • वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
  • आपके सामने लॉग इन पेज खुलकर आ जाएगा. अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

CBSE Board Results: SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट 

इंटरनेट न होने की स्थिति में आप अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज में cbse12 लिखें. इसके बाद स्पेस छोड़कर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करें. इसके बाद एसएमएस को 7738299899 नंबर पर सेंड कर दें. 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए cbse10 लिखने के बाद स्पेस छोड़ दें. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करें. इसे 7738299899 पर भेज दें.