केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक ट्विट मैसेज में रिजल्ट जारी होने की बात कही है.  रिजल्ट को स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई की कहना है कि 12वीं की तरह 10वीं के रिजल्ट में टॉपरों का ऐलान नहीं किया जाएगा. सीबीएसई ने कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात को देखते हुए इस साल मैरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है.

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

10वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in के साथ UMANG ऐप और DigiResults ऐप पर भी चेक कर सकते हैं. इनके अलावा  स्टूडेंट्स इन वेबसाइट cbse.nic.in और  results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  इसके अलावा IVRS सिस्टम और SMS भेजकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

 

फोन करके जानें परिणाम

रिजल्ट के वक्त अचानक ट्रैफिक बढ़ने से वेबसाइट क्रैश हो जाती है. 12वीं के रिजल्ट में भी यही हुआ था. रिजल्ट के वक्त अगह वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो स्टूडेंट्स अपने फोन से एसएमएस भेजकर भी नतीजे जान सकते हैं. स्टूडेंट्स  011-24300699 पर कॉल करने अपना रिजल्ट जान सकते हैं.

SMS से देखें रिजल्ट

सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट को एसएमएस भेजकर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर cbse10+रोल नंबर टाइप करके 77382-99899 नंबर पर भेजना होगा.