CBSE Class 10, 12 Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लास 10, 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड जल्द एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. सीबीएसई की तरफ से इस सप्ताह सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की संभावना है.  एक बार  एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, सीबीएसई क्लास 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के लिए हॉल टिकट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.  CBSE Class 10, 12 Exams 2024: इस दिन से शुरू होगी परीक्षा सीबीएसई क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी, और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी. सीबीएसई क्लास 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. CBSE Class 10, 12 Exams 2024: बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एग्जाम हॉल में एंट्री छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा छात्रों से अनुरोध है कि वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसमें दी गई सभी डिटेल अच्छे से चेक कर लें और एडमिट कार्ड में कोई भी डीटेल गलत पाए जाने पर तुरंत अपने संस्थान में कॉन्टेक्ट करें. CBSE Class 10, 12 Exams 2024: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं. एक नया पेज खुलेगा जहां  CBSE Admit Card 2024 link सेलेक्ट करें. लॉगिन डीटेल्स दर्ज करें सबमिट पर क्लिक करें. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. एडमिट कार्ड चेक कर प्रिंट कर लें.